TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस की हुई सपाट लिस्टिंग, 5% के प्रीमियम के साथ 207 रुपये पर खुला

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (TVS Supply Chain Solutions) के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग उसके इश्यू प्राइस 197 रुपये के मुकाबले पांच प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 207.05 रुपये प्रति शेयर पर एनएसई पर हुई। वहीं, बीएसई पर शेयर 4.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 206.30 रुपये पर खुला। टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप का हिस्सा है।

लिस्टिंग के बाद फिसला TVS Supply Chain Solutions का शेयर

लिस्टिंग के बाद टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का शेयर में गिरावट हुई और यह फिसलकर एनएसई पर 200.15 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। 10:30 बजे तक के कारोबार में शेयर 208.60 के उच्चतम स्तर और 199 रुपये के न्यूनतम स्तर को छुआ।

कितना हुआ था सब्सक्राइब?

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के आईपीओ को बाजार में ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला है। 10 अगस्त से लेकर 14 अगस्त के बीच खुला ये आईपीओ 2.85 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

रिटेल कैटेगरी के लिए रिजर्व रखे गए कोटे को 7.89 गुना, क्यूआईबी के लिए रिजर्व कोटे को 1.37 गुना और एनआईआई के लिए रिजर्व कोटे को 2.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इस आईपीओ में 75 प्रतिशत कोटा क्यूआईबी, 15 प्रतिशत कोटा एनआईआई और 10 प्रतिशत कोटा रिटेल निवेशकों के लिए रखा गया था।

क्या था इश्यू का साइज?

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के आईपीओ में 600 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और ओएफएस 280 करोड़ रुपये का था। इसका प्राइस बैंड 187 रुपये से लेकर 197 रुपये तय किया गया था।

आईपीओ का उद्देश्य

कंपनी ने अपने और उसकी सहायक कंपनियों टीवीएस एलआई यूके (TVS LI UK) और टीवीएस एससीएस सिंगापुर (TVS SCS) का कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए 600 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू का उपयोग करने की योजना बनाई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker