मुजफ्फरपुर: कर्ज न चुकाने पर नशे में धुत बदमाशों ने दो लोगों को उतारा मौत के घाट
मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र स्थित छपरा मनोरथ गांव में कर्ज न चुकाने पर सोमवार को नशे में धुत बदमाशों ने एक महिला समेत दो लोगों को गोली मार दी। घायलों की पहचान ढोरा साह और विमल देवी के रूप में हुई। दोनों ससुर-बहू बताए गए हैं।
वहीं, इस घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल, दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
शादी को लेकर लिया था कर्ज
जानकारी के मुताबिक, चार साल पूर्व शादी समारोह को लेकर गेना साह से 20 हजार रुपये कर्ज लिया था। इसे लेकर कई बार तगादा भी किया गया, लेकिन इसके बावजूद पैसा नहीं दे रहा था। सोमवार को विषहर मेले के दौरान गेना साह से उनकी मुलाकात हुई। इस पर गेना साह ने बकाया रुपये की मांग की। इसी बात को लेकर बाद दोनों में विवाद हुआ।
दोबारा शाम में दो बाइक सवार छह लोग घर पर पहुंचे और अभद्र व्यवहार कर मारपीट की। इस दौरान आधे दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग भी की गई। इसी दौरान गोली विमल देवी व ढोरा साह को लग गई। वहीं, गोलीबारी के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।
बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी
बताया जा रहा कि गेना के पिता किसी मामले में जेल में बंद है। गेना की गतिविधि भी संदिग्ध बताया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
मामले में कांटी थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि बकाया विवाद में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। घायलों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके से आरोपित का एक बाइक जब्त किया गया है।