दिल्ली पुलिस से मुठभेड़ के बाद अवैध हथियारों के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार रात बाहरी दिल्ली के हरेवली गांव के पास मुठभेड़ के बाद कुख्यात गैंगस्टर अशोक प्रधान-राजेश बवाना-दीपक तीतर गिरोह के तीन सक्रिय सदस्य विनेश खत्री उर्फ चीनी, मनीष उर्फ गुल्लू और संजू उर्फ बाबा को को गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली और हरियाणा में दर्ज हैं आपराधिक मामले 

तीनों के पास से दो प्वाइंट 30 बोर की दो सेमी आटोमैटिक पिस्टल, एक कट्टा व सात कारतूस बरामद किए गए हैं। इनमें विनेश खत्री के खिलाफ दिल्ली व हरियाणा में पहले के सात व मनीष के खिलाफ दिल्ली व हरियाणा में पहले के चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

विशेष आयुक्त स्पेशल सेल एचजीएस धालीवाल के मुताबिक तीनों बदमाश, कटेवाड़ा गांव, दिल्ली के रहने वाले हैं। सोमवार रात स्पेशल सेल काे सूचना मिली कि अशोक प्रधान-राजेश बवाना गिरोह के तीन बदमाश बाहरी दिल्ली के हरेवली गांव में कुछ गिरोह से मिलकर किसी बड़ी वारदात की साजिश रचने आने वाले हैं।

डीसीपी आलोक कुमार, एसीपी अतर सिंह व इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर करमवीर सिंह व एस आइ राजेश कुमार की टीम ने हरेवली गांव पहुंचकर बवाना रोड पर डेरा डाल दिया। तभी तीन बदमाशों को एक बाइक पर औचंदी सीमा की ओर से आते हुए नजर आने पर पुलिस टीम ने जब उन्हें रुकने और आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तब विनेश खत्री ने पिस्टल निकाल पुलिस पार्टी की ओर गोली चला दी।

पुलिस टीम ने भी सभी को पकड़ने के लिए आत्मरक्षा में एक राउंड फायरिंग की, लेकिन गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस टीम अंतत: तीनों पर काबू पा लिया और उन्हें दबोच लिया। उनके पास से तीन अवैध हथियार व सात कारतूस बरामद किए गए। इस संबंध में स्पेशल सेल में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

सात आपराधिक मामलों में शामिल रहा विनेश खत्री

जांच से पता चला कि विनेश खत्री दिल्ली व हरियाणा में डकैती, शस्त्र अधिनियम, आपराधिक धमकी आदि सात आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ चार मामलों में गैर जमानती वारंट जारी है और इन मामलों में उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।

विनेश खत्री अशोक प्रधान गिरोह के गैंगस्टर रविंदर लफू का सहयोगी है। 2021 में कंझावला इलाके में पेट्रोल पंप पर डकैती डालने के मामले में उसे रविंदर लफू और अन्य के साथ गिरफ्तार किया गया था।

मनीष, गैंगस्टर राजेश बवाना का चचेरा भाई है। वह पहले दिल्ली और हरियाणा में हत्या, डकैती, कार जैकिंग, शस्त्र अधिनियम सहित चार आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। वह जेल से राजेश बवाना के निर्देश पर 2018 में कुख्यात गैंगस्टर मनोज बवाना (गैंगस्टर नीरज बवाना के गुरु) की हत्या में भी शामिल था।

मनोज बवाना की हत्या के बाद मनीष ने राजेश बवाना को की थी वीडियो कॉल

मनोज बवाना की हत्या करने के बाद मनीष और उसके साथी मौके से ही राजेश बवाना को वीडियो कॉल की थी और उसे मनोज बवाना का शव दिखाया था। 31 दिसंबर 2019 को मनीष ने हथियारों से लैस सात साथियों के साथ रोहतक में कोटक महिंद्रा बैंक में धावा बोल आठ लाख रुपये लूट लिए थे। संजू हाल ही में अपने बचपन के दोस्त मनीष के माध्यम से राजेश बवाना गिरोह में शामिल हुआ है।

राजेश बवाना के सहयोगी दीपक तीतर और उसके साथियों ने केबल व्यवसाय में प्रतिद्वंद्विता के कारण 2016 में बेगम पुर इलाके में केबल आपरेटर देवेंद्र राठी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गिरफ्तार बदमाशों ने बताया था कि उन्होंने दीपक तीतर के निर्देश पर उक्त मामले में एक गवाह को मारने की योजना बनाई थी ताकि वह ट्रायल कोर्ट में गवाही न दे सके।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker