हाइवा ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में एक की मौत
लखीसराय में रामगढ़ चौक-शखपुरा पथ पर सोमवार की रात सिसमा गांव के पास हाइवा ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों में से एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं, एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया।
वहीं, हादसे के बाद हाइवा के ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायल बाइक सवार एक युवक को इलाज के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी इलाज जारी है। मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के नदियामा गांव निवासी मणिलाल साव के बेटे 14 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में हुई।
लिफ्ट मांगना युवक को पड़ा महंगा
जानकारी के मुताबिक, घायल मनीष स्नातक की परीक्षा देकर शेखपुरा से वापस लखीसराय लौट रहा था। सिरारी बाजार में नदियामा के मणिलाल साव की मनिहारी की दुकान है। वहां उनका बेटा अंकित कुमार ने मनीष कुमार से अपने गांव जाने के लिए मदद ली।
मनीष कुमार उसे अपनी बाइक पर पीछे बैठाकर लखीसराय की तरफ चल पड़ा। रास्ते में नदियामा से पहले सिसमा गांव के पास उसकी बाइक में पीछे से एक हाइवा ने ठोकर मार दी।
इससे अंकित बाइक से दायीं तरफ सड़क पर गिर गया। इसके बाद पीछे से हाइवा ट्रक उसे कुचलते हुए भाग निकला, जिससे पीछे बैठे अंकित की मौके पर मौत हो गई।
गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
वहीं, बाइक चालक मनीष कुमार जख्मी हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। लोगों ने जब जाम नहीं हटाया तो रामगढ़ चौक के प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजन को 20 हजार रुपये का चेक सौंपे। हालांकि, इसके बाद भी लोगों ने जाम नहीं हटाया।
जब घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ करीब तीन बजे सुबह लखीसराय के एएसपी रौबाद शन कुमार पहुंचे और सड़क जाम जाम कर रहे लोगों में से पांच लोगों को हिरासत में ले लिया तो पुलिस की सख्ती के बाद लोगों ने जाम हटाया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेजा गया।
घटना के बाद रामगढ़ चौक थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष खजांची प्रसाद ने बताया कि मामले में चार-पांच हाइवा ट्रक को कब्जे में लिया गया है। इसमें से घटना में शामिल हाइवा ट्रक की पहचान की जा रही है।