थाणे में NCC कैडेट छात्रों को बेरहमी से की पिटाई, वायरल वीडियो पर प्रिंसिपल ने दी प्रतिक्रिया
मुंबई (महाराष्ट्र), ठाणे के जोशी बेडेकर कॉलेज के परिसर में प्रशिक्षण सत्र के दौरान एक व्यक्ति द्वारा एनसीसी कैडेटों की पिटाई का वीडियो सामने आया है। घटना के ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कर लोग अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वहीं, इस मामले को लेकर जोशी बेडेकर कॉलेज की प्रिंसिपल का कहना है कि वीडियो में छात्रों को पीटते हुए दिख रहा व्यक्ति शिक्षक नहीं है। हम इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिन छात्रों को इसका सामना करना पड़ा है, उन्हें डरना नहीं चाहिए।
महाराष्ट्र NCC ने कहा कि यह कृत्य बेहद निंदनीय है और यह न तो किसी NCC प्रशिक्षण या संगठित गतिविधि का हिस्सा है। उक्त कॉलेज के प्रिंसिपल के बयान के अनुसार, एनसीसी इस तथ्य से बेहद परेशान है कि अपराधी एक कैडेट या पूर्व कैडेट है। छात्र को कॉलेज द्वारा निलंबित कर दिया गया है।