महाराष्ट्र नीट काउलिंग में पहले राउंड के सेलेक्शन की आज जारी हुई लिस्ट, इस तरह करें चेक

महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल आज 4 अगस्त नीट यूजी राउंड -1 एमबीबीएस, बीडीएस एडमिशन के लिए सेलेक्शन लिस्ट जारी करने वाला है।  सीएपी पोर्टल पर  cetcell.mahacet.org जाकर उम्मीदवार सेलेक्शन लिस्ट चेक कर सकते हैं। सीईटी सेल महाराष्ट्र ने इससे पहले प्रोविजनल लिस्ट 1 अगस्त को जारी की थी, जिसमें चयनिच उम्मीदवारों को अपनी च्वाइज भरनी थी, जिन उम्मीदवारों ने यह प्रक्रिया पूरी कर ली है, उन्हें सेलेक्शन लिस्ट के लिए योग्य माना जाएगा। लिस्ट जारी होने के बाद उ्ममीदवारों को कॉलेज अलॉट किए जाएंगे, जहां उन्हें 5 अगस्त से 9 अगस्त शाम 5 बजे तक रिपोर्ट करना होगा, तभी उनका अगला चरण पूरा माना जाएगा।  

सीईटी सेल ने यह भी कहा है कि उम्मीदवार अपने साथ ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के साथ फीस भी लाएं, जिससे उन्हें किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।  महाराष्ट्र नीट काउंसलिंग 2022 एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य कोर्स में दाखिले के लिए की जा रही है।

ऐसे चेक करें Maharashtra NEET 1st selection list 2023
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं
इसके बाद सीएपी पोर्टल पर जाएं, वहां नीट के लिंक पर जाएं
सेलेक्शन लिस्ट खोलें
लॉगइनकरें और सब्मिट करें
लिस्ट के साथ अपना सेलेक्शन स्टेट्स डाउनलोड करें

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker