नालंदा: ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एडमिशन लेने जा रहे छात्र की मौत
नालंदा: जिले के रहुई थाना क्षेत्र में ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। टक्कर होने के बाद बाइक समेत युवक ट्रक के चक्कों में फंस गया। ट्रक चालक भागने की फिराक में बाइक को 20 मीटर तक घसीटता रहा, जिससे युवक का शव बेहद खराब हालत में मिला।
मृतक की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के जैतिपुर गांव निवासी मुन्ना राउत का 23 साल का बेटा अविनाश कुमार के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक, अविनाश कुमार अपनी बाइक से ग्रेजुएशन थर्ड ईयर में दाखिला लेने के लिए बाइक से बिहारशरीफ स्थित एक कॉलेज जा रहा था।
इसी बीच, रहुई की ओर से बिंद की तरह जा रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। ट्रक चालक भागने की फिराक में युवक को 20 मीटर तक घसीटता हुआ