मणिपुर हिंसा: नीतीश कुमार के मंत्री ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कही यह बात

पटना। मणिपुर में हुई हिंसा और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने के वीडियो सामने के मामले में देश में सियासी पारा गर्म है। इस बीच बिहार में नीतीश कुमार के मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

दरअसल, मणिपुर की घटना पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा हो, कम है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात करती है, उनकी सरकार; लेकिन ऐसी घटना होती है।

उन्होंने यह भी कहा कि जेडीयू की मांग है कि प्रधानमंत्री मोदी को खुद मणिपुर जाना चाहिए। मणिपुर की सरकार में अशांति है।

मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू हो: सुबोध राय

इधर, मणिपुर में लगातार चल रहे हिंसा पर भागलपुर में बयान देते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद सुबोध राय ने भी शुक्रवार को निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो आदिवासी महिला के साथ यह जघन्य आपराधिक घटना घटी है, इसके लिए मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।

इसके साथ ही केंद्र में बैठी भाजपा समर्थित सरकार के प्रधानमंत्री मोदी को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं, जदयू के जिला अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि इस घटना का बदला देश की जनता 2024 में लोकसभा के चुनाव में लेगी।

जिला उपाध्यक्ष इंद्र प्रकाश मंडल ने कहा कि यह जो भाजपा पार्टी है, सबसे अधिक वादाखिलाफी करने वाली जुमलेबाज है। पार्टी के प्रवक्ता शिशुपाल भारती ने इन बयानों को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker