बिहार के इस स्कूल में क्लास लेती मिली रसोइया, चार बच्चे ही रहे मौजूद, जांच में मिली कई लापरवाही

छपरा, बिहार के स्कूल में शिक्षा व्यवस्था का हाल जगजाहिर है। अब सारण जिले में स्कूलों की जांच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आ रही है। यहां के ग्रामीण अंचलों की कौन कहे, छपरा शहर के स्कूल की भी व्यवस्था बेपटरी है।

छपरा शहर के नई बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय (कन्या) की जांच के दौरान वहां विद्यालय संचालित करती हुई रसोइया मिली। एक ही विद्यालय परिसर में दो स्कूल संचालित हो रही हैं। जांच में दोनों स्कूल की स्थिति काफी दयनीय थी।

इसके अलावा, स्कूल में छात्रों की उपस्थिति बहुत ही कम थी। प्राथमिक विद्यालय नई बाजार (बालक) हिंदी में कार्यरत पांच शिक्षकों में चार उपस्थित थे, लेकिन नामांकित 108 विद्यार्थियों में सिर्फ चार ही विद्यार्थी स्कूल आए हुए थे। वहां पठन-पाठन की स्थिति भी बेहतर नहीं थी।

इसी परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय नई बाजार (कन्या) स्थिति और खराब थी। विद्यालय में प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी सहित दो शिक्षक कार्यरत हैं। एचएम और एक शिक्षक दोनों ही अनुपस्थित मिले। यहां रसोईया ही विद्यालय संचालित कर रही थी।

स्कूल में सिर्फ दो विद्यार्थी उपस्थित थे जबकि इस विद्यालय में 105 विद्यार्थियों का नामांकन है। रसोईया के सूचना देने के बाद प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी विद्यालय पहुंची।

यहां आसपास के लोगों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नई बाजार (कन्या) हिंदी प्रतिदिन नहीं खुलता है। इन दोनों विद्यालयों में एजेंसी की ओर से आए मध्याह्न भोजन भी गुणवत्तापूर्ण नहीं था। मध्याह्न भोजन में आया चावल गीला था। मध्याह्न भोजन सही तरीके से विद्यालयों में नहीं रखा गया था। चखना पंजी भी अद्यतन नहीं था।

स्कूल में साफ-सफाई भी नहीं

इतना ही नहीं विद्यालय में साफ-सफाई का भी ध्यान नहीं दिया गया था। बता दें कि शिक्षा विभाग पिछले दिनों से सरकारी विद्यालयों के शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निरीक्षण करवा रहा है। इसमें कई तरह की अनियमितताएं मिल रही है।

शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 200 से अधिक शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं या निरीक्षण पदाधिकारी के पहुंचने के बाद विद्यालय पहुंचे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से एक ही दिन विद्यालय को दो बार निरीक्षण करने का निर्देश दिया है, जिससे विद्यालय की शैक्षिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था की सही जानकारी मिल सके।

निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप

इस निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। जांच के दौरान अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker