लोगों में बढ़ता जा रहा है एडवेंचर के लिए ‘एक्स्ट्रीम टूरिज्म’ का ट्रेंड, जानिए…
टाइटैनिक का मलबा देखने गई सबमर्सिबल के डूबने के बाद से ही एक शब्द काफी प्रचलित हो गया है, जिसके बारे में खूब चर्चा हो रही है. यह शब्द है ‘एक्सट्रीम टूरिज्म’, जैसा कि नाम से ही पता चलता है, ‘एक्सट्रीम’ का मतलब है चरम और ‘टूरिज्म’ का मतलब है पर्यटन और दरअसल, पर्यटन को लेकर लोगों में अतिवाद की भावना बढ़ती जा रही है, न सिर्फ उनके लिए खतरा है।
जीवन लेकिन यह प्रकृति के लिए भी बहुत हानिकारक है। चाहे समुद्र की गहराई में जाना हो या अंतरिक्ष में मौजूद किसी दूसरे ग्रह पर, लोगों में घूमने का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इस लेख में हम ऐसे ही कुछ चरम यात्रा स्थलों के बारे में जानेंगे जहां जाने के लिए लोगों ने काफी जोखिम उठाया है।
टाइटन पनडुब्बी
टाइटैनिक का मलबा देखने गई टाइटैनिक पनडुब्बी दुर्भाग्यवश दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह पनडुब्बी समुद्र की सतह से 13,000 फीट की गहराई तक जा रही थी. हालांकि, विस्फोट के कारण विमान में सवार सभी 5 लोगों की जान चली गई। आपको बता दें कि इस मशहूर मलबे को देखना साल 2021 में शुरू हुआ था और उस वक्त इसकी फीस 2,50,000 डॉलर तय की गई थी.
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना
इस वर्ष माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई में लगभग 600 पर्वतारोहियों ने भाग लिया। इस दौरान करीब 13 लोगों की जान चली गई और 4 लोग लापता हो गए. 20,030 फीट की ऊंचाई पर स्थित माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना आज भी बेहद जोखिम भरा है।
अंतरिक्ष उड़ान
साल 2021 से ब्लू ओरिजिन नाम की कंपनी लोगों का अंतरिक्ष यात्रा का सपना पूरा कर रही है। इसमें 10 मिनट लंबी उड़ान शामिल है, जिसमें टिकट की कीमत 28 मिलियन डॉलर शामिल है। वहीं, वर्जिन गैलेक्टिक नाम की एक अन्य कंपनी भी अगस्त 2023 से अंतरिक्ष की यात्रा कराने की तैयारी कर रही है। यह कंपनी 30 मिनट की सैर के लिए प्रति व्यक्ति 4,90,000 डॉलर चार्ज कर सकती है।
वन्य जीवन का अनुभव
हम सभी ने टीवी पर प्रसिद्ध वन्य जीवन यात्री बेयर ग्रिल्स को जंगलों में अस्तित्व की लड़ाई लड़ते देखा है। शायद यही कारण है कि आम लोगों में इसे अनुभव करने की चाहत बढ़ने लगी है और अब जंगलों में बिना किसी साधन के साहसिक जीवन जीने का क्रेज बढ़ रहा है। ऐसी कई कंपनियां हैं जो ऐसे एडवेंचर पैकेज तैयार करती हैं। इस दौरान लोगों को ब्राजील के अमेज़ॅन वर्षावनों का पता लगाने का मौका मिलता है। इस दौरान बिना माचिस और लाइटर के आग जलाने की कोशिश से लेकर खाने की जद्दोजहद तक एक बेहतरीन वन्य जीवन का अनुभव करने का मौका मिलता है।
बर्फ अंटार्कटिका यात्रा
हम सभी बचपन से सुनते आ रहे हैं कि अंटार्कटिका महाद्वीप में जाना और वहां जीवित रहना आसान नहीं है। यह पृथ्वी पर मौजूद सभी सात महाद्वीपों में से सबसे ठंडा महाद्वीप है और इसका लगभग 98 प्रतिशत क्षेत्र बर्फ से ढका हुआ है। लेकिन अब वह बात पुरानी हो गई है और अत्यधिक पर्यटन के क्रेज के कारण अब लोग पेंगुइन से मिलने के लिए यहां पहुंचने लगे हैं। इस महाद्वीप तक पहुँचने के लिए दक्षिण अमेरिका से जलयात्राएँ चलती हैं। इसके अलावा दक्षिणी ध्रुव से भी उड़ानें उपलब्ध हैं, जिनका किराया करीब 76,000 डॉलर तय किया गया है।