औरंगाबाद में लू लगने से दो लोगों की मौत, तेज बुखार से तप रहा था बदन

औरंगाबाद। औरंगाबाद में तापमान बढ़ने से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है। अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है।

सोमवार की रात सदर अस्पताल में हीट स्ट्रोक से 15 वर्षीय किशोरी समेत दो लोगों की मौत होने की सूचना मिली है।

मृतका रूपा कुमारी रोहतास जिले के तिलौथू निवासी सनोज चौधरी की पुत्री थी। सनोज अपने स्वजन के साथ नगर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर अहरी में रहते हैं।

सोमवार की शाम अचानक रूपा की तबीयत खराब हो गई। तेज बुखार हो गया। स्वजन आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गए।

यहां जांच में 107.8 डिग्री बुखार पाया गया। चिकित्सक के द्वारा अंतिम कोशिश तक उपचार किया गया। उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई।

मौत की खबर सुनते ही स्वजन अस्पताल में चीत्कार मार रोने लगे। ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डा. सुभाष कुमार ने बताया कि रूपा की मौत हीट स्ट्रोक के कारण हुई है।

अजय की भी अचानक हुई तबीयत खराब

स्वजन बगैर पोस्टमार्टम कराए शव को अपने घर लेकर चले गए। उधर, कुटुंबा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में हीट स्ट्रोक से अजय राम (35 वर्ष) की मौत हो गई।

बताया गया कि अजय की अचानक तबीयत खराब हो गई। स्वजन उपचार के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सक ने बताया कि हीट स्ट्रोक के कारण युवक की मौत हुई है। पुलिस ने अजय के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

अजय की मौत के बाद से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मंगलवार को भी इलाके में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker