WTC फाइनल: सौरव गांगुली ने रोहित-द्रविड़ का समर्थन करते हुए ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, जानिए….

नई दिल्ली, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जीतने का सपना एक बार फिर भारत का अधूरा रह गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 209 रनों से डब्ल्यूटीसी का खिताबी मुकाबला जीता। भारतीय टीम की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को ट्रोलर्स ने अपना शिकार बनाया।

कई यूजर्स ने रोहित-द्रविड़ को खरी-खोटी सुनाते हुए अपने मन की भड़ास निकाली। तो कुछ फैंस का कहना था कि सिर्फ एमएस धोनी ही टीम इंडिया को ये ट्रॉफी जीता सकते है, रोहित शर्मा सिर्फ टीम को हार दिला सकते है। इस कड़ी में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोहित-द्रविड़ को लेकर आलोचना करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Sourav Ganguly ने रोहित-द्रविड़ के आलोचकों को दिया करारा जवाब

दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से एक इंटरव्यू के दौरान ये पूछा गया कि क्या यूजर्स की तरह उन्हें भी लगता है कि शीर्ष पर बदलाव की जरूरत है? गांगुली ने इस दौरान कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ भी ट्रेंड हो इससे कुछ फैसला नहीं लिया जाता है। इस तरह का फैसला लेना चयनकर्ता के हाथों में है।

इसके बाद गांगुली ने राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा दोनों का सपोर्ट करते हुए कहा कि ये दोनों भारतीय टीम के लिए बेस्ट है। आगामी विश्व कप में इन दोनों से टीम को कुछ बड़ी उम्मीदें है।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता WTC Final 2023 का खिताब

WTC के फाइनल मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए।

इसके जवाब में टीम इंडिया 296 रन पर ही ढेर हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 270 रन पर ही पारी घोषित की और भारत को 444 रनों का टारगेट दिया। टीम इंडिया ऐसे में दूसरी पारी में 234 रनों पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker