भारत की इन जगहों पर तापमान 20 डिग्री से भी रहता हैं कम, एक बार जरूर करें सैर…
उत्तर भारत में तो गर्मी का जमकर कहर देखने को मिलता है. लेकिन अगर आप गर्मी की वजह से अपनी वेकेशन्स को कैंसिल करने जा रहे हैं तो अब ऐसा मत कीजिए. यहां हम आपको देश के ऐसे डेस्टिनेशन बताने जा रहे हैं, जहां जून में तापमान 20 डिग्री रहता है.
स्पीति वैली में जाकर आपको गर्मी से राहत मिलेगी. समर हॉलीडे के लिए ये परफेक्ट डेस्टिनेशन है. नेचर लवर्स के लिए ये जगह किसी शानदार और एडवेंचरस अनुभव से कम नहीं होगी.
युमथांग वैली में जाकर आपको धरती पर स्वर्ग घूमने का एहसास होगा. यहां सूर्य उगने का शानदार नजारा देखने का भी अपना अलग अनुभव है. इस जगह पर आपका वेकेशन बिताना यादगार रहेगा.
लेह एक बेहद खूबसूरत जगह है. यहां के खूबसूरत पहाड़ और लुभावने दृश्य आपकी चिंता को दूर कर देंगे. जून महीने में आप लेह घूमने का प्लान बना सकते हैं. समर वेकेशन्स के लिए ये परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्यारी में जाकर भी आपको बेहद अलग अनुभव मिलेगा. बर्फ से भरीं हिमालय की ऊंची चोटियां देखने में बेहद खूबसूरत नजारा लगता है.