दिल्ली के न्यू बॉर्न चाइल्ड अस्पताल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की नौ गाड़ियां
नई दिल्ली, दिल्ली के न्यू बॉर्न चाइल्ड अस्पताल में गुरुवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां आग लग गई। आग लगते ही इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है।
राहत की बात ये है कि अस्पताल में घटना के वक्त मौजूद सभी 20 नवजात बच्चों को सकुशल निकाल लिया गया और उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार यह आग रात करीब 1.35 पर लगी जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। बताया जा रहा है कि आग अस्पताल के फर्नीचर, पेपर और दुकान आदि में लगी थी जो बेसमेंट में स्थित हैं। अस्पताल में बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और तीन मंजिल और हैं।
कुल बाहर निकाले गए बच्चों में से 13 जनकपुरी के आर्या अस्पताल में, दो द्वारका मोड़ के न्यू बॉर्न अस्पताल में, दो जनकपुरी के जेके अस्पताल में शिफ्ट किए गए। इसके साथ ही तीन बच्चों को छुट्टी दे दी गई।