अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी तीन कारों को मारी टक्कर
रुड़की: रुड़की के सिविल लाइंस बाजार में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी तीन कारों से टकरा गई। हादसा सिविल लाइन कोतवाली के बाहर दोपहर के समय हुआ।
इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई । कार सवार चार लोग हादसे में बाल-बाल बचे। पुलिस ने कार चालक को कब्जे में लिया। अभी तक हादसे की वजह पता नहीं चल पाई है।
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
कार चालक का कहना है कि एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार का स्टेयरिंग जाम हो गया और उसकी कार सड़क के किनारे खड़े तीन वाहनों से टकरा गई । हादसे में हजारों का नुकसान हुआ है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।