अमेरिकी एयरपोर्ट पर राहुल गांधी को दो घंटे करना पड़ा इंतजार, लोगों से कही यह बात
राहुल गांधी ने अपने यूएस दौरे के दौरान सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक कार्यक्रम में दावा किया है कि मोदी सरकार भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी. उन्होंने कहा, ‘सरकार ने भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा दी. लेकिन कुछ काम नहीं किया और यात्रा का असर बढ़ता गया. यह इसलिए हुआ क्योंकि ‘भारत जोड़ो’ का आइडिया सबके दिलों में है.’
मंगलवार को पहुंचे सैन फ्रांसिस्को
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के तीन शहरों की यात्रा के लिए मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को पहुंचे. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि उन्हें इमिग्रेशन क्लीयरेंस के लिए हवाई अड्डे पर दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा. राहुल गांधी के कतार में इंतजार करने के दौरान उसी उड़ान में उनके साथ यात्रा कर रहे कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली. लोगों ने जब राहुल से पूछा कि वह कतार में क्यों खड़े हैं तो उन्होंने कहा, ‘मैं एक आम आदमी हूं. मुझे यह पसंद है. मैं अब कोई सांसद नहीं हूं.’
एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और संगठन के अन्य सदस्यों ने किया. अपने दौरे के दौरान वह भारतीय समुदाय के लोगों और अमेरिकी सांसदों से मुलाकात करेंगे. पित्रोदा ने पिछले सप्ताह कहा था कि राहुल गांधी की यात्रा का उद्देश्य ‘वास्तविक लोकतंत्र’ के साझा मूल्यों और दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है।
राहुल गांधी जारी किया गया नया पासपोर्ट
राहुल गांधी को यात्रा के लिए रविवार को नया सामान्य पासपोर्ट जारी किया गया था. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने संसद सदस्य के रूप में उन्हें जारी राजनयिक पासपोर्ट को जमा करने के बाद सामान्य पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके पश्चात राहुल ने राजनयिक यात्रा पासपोर्ट लौटा दिए थे.