जहर पीकर थाने पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका, शादी की लगाई गुहार, इलाज के दौरान दोनों की मौत
मध्यप्रदेश के खरगोन में प्रेमी-प्रेमिका पॉइजन पी कर थाने पहुंच गए। थाने पहुंच कर दोनों ने शादी करने की फरियाद पुलिस से की लेकिन तबीयत बिगड़ने से उन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान जोड़े ने एक साथ दम तोड़ दिया। पुलिस मर्ग कायम कर अब जांच कर रही है। मामला खरगोन के कसरावद थाना क्षेत्र का है।
मामला कसरावद के माकड़ खेड़ा गांव में सामने आया है। गांव की ही युवती प्रिती भालसे और मुल्ठान गांव से आकर गांव में रह रहे युवक अजय बागदरे के बीच 2 वर्ष से चल रहे प्रेम प्रसंग का दुखद अंत हुआ। बता दें कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों एक दूसरे से शादी करने वाले थे लेकिन परिजनो की सहमति नहीं होने से दोनो ने कीटनाशक पी लिया। बिगड़ती हालत में ही थाने पहुंच कर थानेदार से शादी करवा देने की गुहार लगाई। दोनों की तबीयत बिगड़ती देख उन्हें कसरावद से जिला अस्पताल भिजवाया गया। यहां आईसीयू में दोनो को भर्ती तो किया गया लेकिन दोनों ने ही दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव ग्रामीणों को सौंप दिया गया।
अस्पताल चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि कसरावद से एक युवक और युवती को अस्पताल लाया गया था। जिन्होंने कीटनाशक पिया था। चौकी प्रभारी के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का है। कीटनाशक पीने से इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला की जांच कर रही है।