G-20 सम्मेलन के कारण विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों की परीक्षाएं स्थगित, परीक्षा का नया शेड्यूल इस दिन होगा जारी
उत्तराखंड में जी-20 सम्मेलन की वजह से इस विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं। विवि की ओर से परीक्षा का नया काार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। जी-20 सम्मेलन के दौरान यातायात बाधित होने की संभावित दिक्कत को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में 18 मई से होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। नरेंद्रनगर में होने वाले जी-20 सम्मेलन के दौरान यातायात बाधित होने की संभावित दिक्कत को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। विवि की ओर से परीक्षा का नया कार्यक्रम 29 मई को जारी किया जाएगा।
एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.वीपी श्रीवास्तव की ओर से यह सूचना भेजी गई है। उन्होंने बताया कि छात्र संगठन व छात्र, जी-20 सम्मेलन को लेकर परीक्षाएं स्थगित करने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि सम्मेलन के मद्देनजर प्रशासन ने कई क्षेत्रों में जीरो जोन की व्यवस्था लागू करने की योजना बनाई है।
ऐसे में छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर आने-जाने में दिक्कत होगी। इसे देखते हुए वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा का नया कार्यक्रम 29 मई को जारी होगा। वहीं, 30 मई को गंगा दशहरा व 31 मई को निर्जला एकादशी होने से इन दोनों दिनों में भी परीक्षाओं का आयोजन संभव नहीं होगा।