छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ नक्सली को किया ढेर
रायपुर, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। सुकमा पुलिस ने इस मुठभेड़ की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में तीन-चार नक्सली घायल भी हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुआ है। इसके अलावा नक्सलियों का कुछ सामान भी मिला है। पूरे इलाके को सील कर दिया है। नक्सलियों की तलाश में छानबीन की जा रही है।