सस्ते में विदेश घूमने का बना रहे है प्लान, तो इन जगहों पर भी डाले नजर…
हॉलिडे प्लान करने के लिए गर्मियां परफेक्ट हैं. इस दौरान आप कई नई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप बजट में विदेश यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो यहां से भी आइडिया ले सकते हैं.
श्रीलंका – आप श्रीलंका जा सकते हैं. हरे-भरे चाय के बागान, प्राचीन मंदिर और खूबसूरत बीच पर आप यादगार समय बिता पाएंगे. आप यहां ऐतिहासिक शहर कैंडी को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
इंडोनेशिया – आप इंडोनेशिया को अपने बेकेट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. बाली के शानदार बीच आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे. यहां के ऐतिहासिक मंदिर में घूमने के लिए जा सकते हैं. इसके साथ ही आप यहां किफायती दामों मे रह सकते हैं और स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठा सकते हैं. अपने बजट में आप इस देश को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.
पुर्तगाल – आप पुर्तगाल जा सकते हैं. ये समृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला एक बहुत ही सुंदर देश है. इसके बीच, ऐतिहासिक शहर और स्वादिष्ट खाना आपको बहुत ही पसंद आएगा.
ग्रीस – ग्रीस का समृद्ध इतिहास और खूबसूरत दृश्य आपको खूब भाएंगे. आप यहां सेंटोरिनी के खूबसूरत बीच पर सुकून भरे पल बिता सकेंगे. इसके अलावा आप यहां किफायती रेट में रह सकते हैं और खाना खा सकते हैं.