UK में सैन्य अभ्यास के दौरान गूंजा ‘बजरंग बली की जय’, का नारा, देखें वीडियो…
लंदन, कर्नाटक चुनाव में बजरंग बली की जय के नारे कई रैलियों में सुने गए। भाजपा ने कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल पर बैन को बजरंग बली से जोड़ते हुए कई हमले बोले। पीएम मोदी ने खुद कई रैलियों में कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताया। दूसरी ओर, अब बजरंग बली के नारे भारत ही नहीं ब्रिटेन में भी सुनने को मिले।
सेना के जवानों ने लगाए नारे
दरअसल, ब्रिटेन के सैलिसबरी मैदान में आयोजित भारत-ब्रिटेन संयुक्त-सैन्य अभ्यास में ये नारे सुनाई दिए। “अजेया वारियर-23” के 7वें संस्करण के दौरान भारतीय सेना के जवानों ने ‘भारत माता की जय के साथ बजरंग बली की जय’ का नारा लगाया। सेना के जवान हाथों में बंदूक लेकर जोर-जोर से ये नारे लगाते दिखे।