देश की इस चौथी सबसे बड़ी पर IT विभाग ने मारा छापा, पढ़ें पूरी खबर…

नई दिल्ली, देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा के परिसरों में आयकर विभाग ने छापेमारी की है। आधिकारीक सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने फार्मा कंपनी पर टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर ये कार्रवाई की है।

पूछताछ और तलाशी जारी

सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग ने मैनकाइंड फार्मा के दिल्ली और आसपास के स्थानों में कंपनी के परिसरों की तलाशी और दस्तावेजों की जांच कर रही है साथ ही साथ आईटी टीम लोगों से पूछताछ भी कर रही है। आपको बता दें कि आईपीओ के बाद दो दिन पहले ही मंगलवार को फार्मा कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट पर लिस्ट हुए थे।

डेब्यू डे पर 32 फीसदी की बढ़त

9 मई, मंगलवार को स्टॉक मार्केट पर मैनकाइंड फार्मा ने शेयर आईपीओ के बाद लिस्ट हुए थे। लिस्ट होने के पहले दिन ही फार्मा कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयर 32.40 प्रतिशत बढ़कर 1,430 रुपये पर बंद हुए थे।

आपको बता दें कि इस वक्त मैनकाइंड फार्मा का एम कैप 57,045.80 करोड़ रुपये है। पहले दिन मंगलवार को वॉल्यूम के लिहाज से, फर्म के 12 लाख शेयर, दिन के दौरान बीएसई पर और एनएसई पर 3.31 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ था।

फार्मा कंपनी को जानिए

कंपनी विभिन्न तीव्र और पुरानी चिकित्सीय क्षेत्रों के साथ-साथ कई उपभोक्ता स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों में फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन की एक विविध श्रेणी के विकास, निर्माण और विपणन में लगी हुई है। कंपनी के दो प्रोडक्ट, मैनफोर्स कंडोम और प्रेगा न्यूज़ काफी प्रचलित हैं।

25 अप्रैल को खुला था IPO

फार्मा कंपनी ने 25 से 27 अप्रैल तक तीन दिनों के लिए आईपीओ लेकर आई थी। यह आईपीओ इस साल का एवलॉन टेक्नोलॉजीज के बाद दूसरा आईपीओ था। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस ब्रैकेट 1,026-1,080 रुपये प्रति शेयर रखा था और लॉट साइज 13 रखा था। कंपनी ने आईपीओ में अधिकतम लॉट साइज 14 (182 शेयर) रखा था।

मैनकाइंड ने यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल रखा था जिसमें 4 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर की बिक्री हुई थी। कंपनी ने आईपीओ के ऑफर साइज का 50 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स 15 फीसदी एचएनआई और 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व रखा था

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker