MP में ATS ने 16 संदिग्धों को किया गिरफ्तार, HuT से संबंध का है संदेह

मध्य प्रदेश आतंकवाद-रोधी दस्ते ने भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद से एक कट्टरपंथी समूह हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) के साथ कथित रूप से संबंध रखने के आरोप में भोपाल गैस सर्वाइवर एक्टिविस्ट के बेटे सहित 16 लोगों को हिरासत में लिया। एमपी एटीएस के महानिरीक्षक अनुराग ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि ऑपरेशन केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से चल रहा था। हिरासत में लिए गए लोगों में भोपाल नाम के प्रसिद्ध गैस सर्वाइवर एक्टिविस्ट के बेटे मोहम्मद वसीम और भोपाल के ऐशबाग इलाके के नौ, छिंदवाड़ा का एक और हैदराबाद के पांच लोग शामिल हैं।

एक अधिकारी ने कहा, ‘तीन महीने पहले एचयूटी मध्य प्रदेश में अपना ठिकाना बना रहा है, इस बात की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद मंगलवार सुबह छापेमारी की गई। पुख्ता सबूत जुटाने के बाद युवकों को हिरासत में लिया गया। परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं। एमपी एटीएस द्वारा अज्ञात स्थान पर उनसे पूछताछ की जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि कुछ आपत्तिजनक साहित्य, लैपटॉप, पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क जब्त किए गए हैं। भोपाल गैस सर्वाइवर्स एक्टिविस्ट में से एक ने कहा, ‘हाथ में बंदूकें लिए टीम एक्टिविस्ट के घर पहुंची और उनके बेटे को चेहरा ढंक कर हिरासत में ले लिया। उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद वसीम को छोड़ दिया जाएगा।’

बता दें कि एचयूटी संगठन 50 से ज्यादा देशों में फैला है। यह संगठन के सदस्यों को रासायनिक युद्ध का प्रशिक्षण भी देता है। नाम न छापने का अनुरोध करते हुए एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘एचयूटी भारत में पिछले 13 वर्षों से सक्रिय नहीं था, लेकिन हाल ही में केंद्रीय एजेंसियों को इनपुट मिला कि एचयूटी भारत में अपना आधार बना रहा है।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker