13 वर्षीय नाबालिग बनी माँ, आठ महीने पहले 35 वर्षीय आरोपी ने किया था रेप
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र से एक रोंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है। 8 माह पूर्व 35 वर्षीय आरोपी ने डरा धमकाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब किशोरी के पेट में दर्द होने पर परिजन उसको अस्पताल ले गए, तो किशोरी ने बच्चे को जन्म दे दिया। इस घटना की सुचना मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, परिवार के लोगों ने जब पीड़िता से इस बारे में पूछा, तो उसने बताया कि वे लोग जब लगभग 8 माह पूर्व नूरी मस्जिद इन्द्रानगर के पास रहते थे, तो वहां पर रहने वाले आरोपी तजम्मुल ने उसके साथ रेप किया था। इसके साथ उसने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस डर से पीड़िता ने यह बात किसी को नहीं बताई।
पुलिस ने आरोपी तजम्मुल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है, आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में तजम्मुल ने अपना अपराध कबूल लिया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है, इसके साथ मामले की जांच की जा रही है।