भारत में कोरोना के मिले 3,611 नए मामले, एक्टिव केस में दर्ज हुई गिरावट…
नई दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,611 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 36,244 से घटकर 33,232 हो गई है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से नए आंकड़ों को लेकर जानकारी दी गई है।
देश में कोरोना सक्रिय मामले घटे हैं। पिछले सप्ताह से अब तक लगातार गिरावट देखने को मिली है। वहीं नए आंकड़ों में 36 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,642 हो गई है, जिसमें 9 केरल राज्य के हैं। कोविड मामलों की कुल संख्या 4.49 करोड़ दर्ज की गई। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.07 प्रतिशत शामिल है, जबकि रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत दर्ज की गई है।
इसके अलावा बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,99,415 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई।
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को देश कोरोनो वायरस के 4,282 नए मामले दर्ज किए थे, जबकि एक दिन पहले एक दिन पहले, 5,874 नए कोविड मामले सामने आए थे।
देश में कोरोना के सक्रिय मामले भले ही घटे हैं लेकिन अभी भी डॉक्टर इसे लेकर सतर्क रहने की हिदायत दे रहे हैं। अभी भी भीड़भाड वाली जगहों से दूरी बनाए रखने और मास्क लगाने को लेकर सलाह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी जा रही है।