IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ RCB ने टीम में किए बड़े बदलाव, जानिए…

IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ होने वाले IPL मुकाबले में अपने मिडिल ऑर्डर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल की मौजूदगी में आरसीबी के टॉप ऑर्डर ने अब तक 8 मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मिडिल ऑर्डर टीम का कमजोर पक्ष साबित हुआ है. कोहली, डुप्लेसिस और मैक्सवेल से प्रत्येक मैच में टीम को जिताने की उम्मीद नहीं की जा सकती और समय आ गया है कि महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज भी प्रभावी प्रदर्शन करें.

RCB की टीम में होंगे बड़े बदलाव 

आरसीबी के फील्डिंग में भी सुधार की गुंजाइश है और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार के बाद कोहली भी इस ओर इशारा कर चुके हैं. डुप्लेसिस के पूर्ण फिटनेस हासिल नहीं करने तक पूर्व भारतीय कप्तान कोहली टीम की अगुआई करते रहेंगे. आरसीबी की टीम डुप्लेसिस का इस्तेमाल ‘इंपेक्ट प्लेयर’ के रूप में कर रही है. आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की है और उन्हें अन्य तेज गेंदबाजों से समर्थन की जरूरत है. हर्षल पटेल को मुश्किल समय के दौरान गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी जा रही है, लेकिन उन्हें 9.94 के अपने इकोनॉमी रेट में सुधार करना होगा.

लखनऊ की पिच ने निराश किया

दूसरी तरफ लखनऊ की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ी जीत के बाद इस मुकाबले में उतरेगी. पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी प्रदर्शन दर्शाता है कि जब काइल मायर्स, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज लय में हों तो कोई भी स्कोर हासिल किया जा सकता है. कप्तान लोकेश राहुल हालांकि दबाव में हैं और लखनऊ के घरेलू मैदान पर छाप छोड़ना चाहेंगे. लखनऊ की पिच ने हालांकि निराश किया है और यह घरेलू टीम के मजबूत पक्षों के अनुसार नहीं है.

धीमी पिच पर जूझना पड़ रहा

मोहाली में बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने ढेरों रन बटोरे लेकिन यहां धीमी पिच पर उन्हें जूझना पड़ रहा है. राहुल और उनकी टीम को हालांकि पिछले घरेलू मैच की तुलना में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जब टीम अच्छी स्थिति में होने के बावजूद 136 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही थी.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker