MP में जल्द दौड़ेगी दूसरी वंदे भारत ट्रेन, PM नरेंद्र मोदी रीवा से दिखाएंगे हरी झंडी

इंदौर, भारत में बनी सभी वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही कर रहे हैं। बता दें कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के रीवा पहुंचेंगे। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि रीवा से इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी मिल सकती है लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे के अधिकृत कार्यक्रमों की घोषणा होने के बाद वंदे भारत ट्रेन के संचालन पर फिलहाल विराम लग गया है। हालांकि प्रधानमंत्री रीवा से ही इंदौर को एक बड़ी सौगात देकर जाएंगे।

PM मोदी इंदौर को देंगे बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 तारीख को रीवा से ही वर्चुअली इंदौर रेलवे स्टेशन के नवनर्माण की आधारशिला रखेंगे। इंदौर रेलवे स्टेशन का निर्माण 1000 करोड़ रुपए की लागत से पूरा होगा।

इसमें इंदौर का शास्त्री ब्रिज भी नया बनाने का प्रस्ताव है। हालांकि अभी इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हुई है। रेलवे बोर्ड द्वारा प्रस्ताव को अनुमति देने के बाद टेंडर प्रक्रिया अगले माह से शुरू की जाएगी।

कयासों पर लगा विराम

इंदौर से जबलपुर और इंदौर से रीवा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने के कयासों पर भी फिलहाल विराम लग चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि 24 तारीख को मध्य प्रदेश को दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिल सकती है।

इसके लिए रतलाम मंडल और जबलपुर रेल मंडल में हलचल भी रही, लेकिन अब प्रधानमंत्री के अधिकृत कार्यक्रमों की घोषणा होने के बाद वंदे भारत ट्रेन के कयास पर विराम लग गया है।

सांसद ने रेल मंत्री को लिखा था पत्र

बता दें कि बीतों दिनों इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में लालवानी ने इंदौर रीवा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए की बात लिखी थी।

इसके बाद से ही इंदौर-रीवा के बीच ट्रेन चलाने के कयास लगाए जा रहे थे। जबकि पहले से ही इंदौर जबलपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए तैयारियां की गई थी। इंदौर के कई कर्मचारी इसके लिए ट्रेनिंग पर भी भेजे गए थे, लेकिन बाद में वंदे भारत ट्रेन भोपाल के कमलापति स्टेशन से दिल्ली के बीच शुरू हो गई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker