मुम्बई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 2.5 किलो हेरोइन के साथ विदेशी तस्कर को किया अरेस्ट

नई दिल्ली, नशा तस्करी के खिलाफ कस्टम टीम ने एक बार फिर सफलता हासिल की है। दरअसल, टीम ने एयरपोर्ट पर एक तस्कर समेत 2.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त किया है। बताया जा रहा है कि जब्त किए गए हेरोइन की कीमत लगभग 16.80 करोड़ रुपये है।

मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने 16 अप्रैल को युगांडा के एंतेबे से आए एक विदेशी नागरिक से 2.4 किलोग्राम हेरोइन जब्त की, जिसकी कीमत 16.80 करोड़ रुपये है। ड्रग्स को एक कार्टन के झूठे कैविटी में छुपाया गया था। फिलहाल, टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

70 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त

इसक पहले भी राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर करोड़ों की हेरोइन जब्त की है। डीआरआई ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर अदीस अबाबा से यात्रा कर रहे एक यात्री के पास से 70 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई थी। जब उस यात्री के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 9.97 किलो ड्रग्स मिला था।

9.97 किलोग्राम ड्रग्स जब्त

दरअसल, एक विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली थी कि अदीस अबाबा से मुंबई की यात्रा कर रहे एक यात्री भारत में नारकोटिक दवाओं की तस्करी करने पहुंचा है। इसके बाद CSMI हवाई अड्डे पर अधिकारियों की एक टीम द्वारा निगरानी की गई। इसके बाद संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी जांच की गई तो, उसके सामान में 9.97 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। मादक पदार्थ का अवैध अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 70 करोड़ रुपये है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker