अतीक-अशरफ के हत्याकांड पर तौकीर रजा ने दिया विवादित बयान, कहा- ‘पुलिस ने सुपारी देकर…

बरेली, अतीक-अशरफ हत्याकांड पर आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने विवादित बयान दिया है। मौलाना का कहना है कि पुलिस ने तीनों बदमाशों को सुपारी देकर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या कराई है। इसके पुख्ता सबूत वीडियो में ही देखे जा सकते हैं। हत्यारों के इतने फायर करने के बाद भी पुलिस ने उनके ऊपर ना तो एक भी फायर किया, उल्टा उनको गोद में लेते हुए साथ ले गई।

दरगाह आला हजरत के पास स्थित मौलाना तौकीर रजा खां ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि मेरा इतना कहना है कि हालात किसी से छुपे नहीं है। पुलिस जो करवा रही है, वो जुल्म है। इस पूरे मामले की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देकर मामले की जांच करवानी चाहिए।

मौलाना ने कहा कि विकास दुबे से लेकर अब तक जो एनकाउंटर किये गए है, उनकी जांच होनी चाहिए। सारे एनकाउंटर फर्जी हैं।

मौलाना ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस और गुंडों के बीच गठबंधन बन गया है, जिसकी सरपरस्ती सरकार कर रही है। प्रदेश में अमन कायम रहे। इसके लिए सभी अमन पसंद, संविधान में भरोसा रखने वाले लोगों को एक साथ आकर विरोध करना होगा।

मौलाना ने कहा कि प्रदेश की पुलिस अदालत का भी काम कर रही है। खुद ही आरोप लगाती है और खुद ही एनकाउंटर में उनको मार देती है। ऐसा करने वाले सभी आरोपितों के विरुद्ध धारा 120 बी के अंतर्गत कार्रवाई करने की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस जुल्म के विरोध में हम बुधवार को इस्लामिया मार्केट में 12 बजे से विरोध प्रदर्शन करेंगे। मौलाना ने कहा कि अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाने की धमकी मुख्यमंत्री ने दी थी और वही हुआ।

प्रेस कांफ्रेंस से बिगड़ा माहौल तो कार्रवाई करेगी पुलिस

मौलाना तौकीर रजा के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर पुलिस ने पत्रकारों को यशवंत बैंक का मैसेज भेजने वाले मीडिया प्रभारी के विरुद्ध नोटिस चस्पा किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि प्रेस कान्फ्रेंस के बाद अगर कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो इसके जिम्मेदार मौलाना तौकीर रजा और उनकी पार्टी होगी।

मौलाना ने कहा पुलिस नही चाहती हैं कि हम अपने आवास पर भी प्रेस से बात कर सकें। मेरे मीडिया प्रभारी के घर नोटिस चस्पा कर दिया गया। तौकीर रजा ने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker