Pulsar बाइक लेकर उफनती नदी में उतर गया युवक, देंखे ये खतरनाक वीडियो…
देश में कई ऐसी जगहें हैं जहां अभी भी लोगों को बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है जब प्राकृतिक वजह से लोग इससे वंचित रह जाते हैं. इसी कड़ी का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक लड़का टूटे हुए पुल की वजह से उफनती नदी में अपनी पल्सर बाइक लेकर उतर गया है.
दरअसल, इस वीडियो को हाल ही में एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया तो यह वायरल हो गया है. इसमें दिख रहा है कि एक लड़का हेलमेट लगाए हुए पुल के पास पहुंचता है. यह पुल नदी के किनारे बना हुआ था, लेकिन टूटा हुआ दिख रहा था. लड़के को पुल के उस पार जाना है. उसने अपने जूते निकाले और बाइक स्टार्ट कर दिया.
देखते ही देखते वह अपनी पल्सर बाइक लेकर नदी में उतर गया और पुल के इस छोर से लेकर उस छोर तक पहुंच गया. उसने नदी में जब अपनी बाइक उतारी तो देखने वाले दंग रह गए क्योंकि ऐसा लग रहा था कि यह अब गिरेगा तब गिरेगा. लेकिन उसने बहुत ही जबरदस्त तरीके से नदी के अंदर बाइक चलाई और उस पार चला गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो असम का है. वहां की एक नदी के पास बने टूटे हुए पुल की वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. हालांकि इस बात की तो पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन यह वीडियो जरूर जमकर वायरल हुआ है. फिलहाल इस वीडियो पर लोग मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.