भोपाल मे कमांडर कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, पढ़ें पूरी खबर…

भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीनों सेनाओं के प्रमुखों की संयुक्त बैठक हो रही है। ‘संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन -2023’ की बैठक का विषय ‘तैयार, पुनरुत्थान, प्रासंगिक’ रखा गया है।

आज शुक्रवार (31 मार्च) को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक में भाग लिया तो वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संयुक्त बैठक में भाग लेंगे। वह कल 1 बजे तक भोपाल पहुंचेंगे।

वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

संयुक्त बैठक में भाग लेने के अलावा पीएम रानी कमलापति स्‍टेशन पर वंदे भारत एक्‍सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री करीब सात घंटे तक भोपाल में मौजूद रहेंगे।

बता दें कि पहले पीएम के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई थी। लेकिन इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे से स्वागत कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साढ़े तीन हजार के करीब पुलिस बल तैनात कर दिया है। उनकी सुरक्षा में करीब 25 आइपीएस अधिकारी तैनात किए गए हैं।

प्रशासन के रिपोर्ट के मुताबिक पीएम शनिवार सुबह सवा नौ बजे के करीब भोपाल आंएगे। पीएम के भोपाल आगमन के दौरान जिन राजनेताओं से उनकी मुलाकात होगी, उनकी सूची एसपीजी को दे दी गई है। उसके अलावा कोई और नेता उनसे नहीं मिल सकेगा।

भोपाला दौरे पर पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

– शनिवार सुबह 8:05 बजे पीएम मोदी दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे।

– सुबह 9:25 बजे भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे।

– सुबह 9:30 बजे स्टेट हैंगर से हेलीकाप्टर के जरिए रवाना होंगे।

– सुबह 9:50 बजे लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे।

– सुबह 10:00 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कान्फ्रेंस में शामिल होंगे।

– दोपहर 3:05 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे।

– दोपहर 3:15 बजे रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे और वंदे भारत एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

– दोपहर 3:35 बजे कार से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।

– दोपहर 3:45 बजे बीयू के हेलीपैड से एयरपोर्ट के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होंगे।

– शाम 4:10 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker