Boat की military-grade स्मार्टवॉच के यूनिक डिजाइन पर टिकी नजर, जानिए कीमत

नई दिल्ली, हर यूजर की पसंद अलग-अलग होती है। इसी तरह किसी भी डिवाइस की खरीदारी में यूजक का बजट भी मायने रखता है। यही वजह है कि हर यूजर की पसंद को ध्यान में रखते हुए ही बाजार में अलग-अलग रेंज और डिजाइन में डिवाइस पेश किए जाते हैं। टेक कंपनी Boat का नाम अच्छी क्वालिटी के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को लेकर जाना जाता है।

कंपनी की स्मार्टवॉच यूजर की पसंद में शामिल होती है। Boat भी अपने हर कैटेगरी के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए अपनी स्मार्टवॉच को लॉन्च करता है। कंपनी ने नई पेशकश military-grade smartwatch की रखी है। अगर आप एक नई स्मार्टवॉच को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो नई वॉच के बारे में जान सकते हैं-

डिस्प्ले और बॉडी 

Boat ने military-grade smartwatch को 1.83 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ पेश किया है। डिस्प्ले में 550 nits ब्राइटनेस ऑफर की गई है। स्मार्टवॉच को एडवांस ब्लूटुथ कॉलिंग फीचर के साथ लाया गया है।

इसके अलावा, यह स्मार्टवॉच IP67 रेटिंग के साथ डैमेज-रेजिस्टेंट भी है, क्योंकि वॉच जिंक-अलॉय बॉडी के साथ आती है।

कीमत

Boat की नई स्मार्टवॉच को भारतीय ग्राहकों के लिए 1,899 बेस प्राइस पर लाया गया है। खरीदार वॉच की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से कर सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी वॉच को खरीद सकते हैं। यूजर के लिए इन स्मार्टवॉच को दो कलर ऑप्शन एक्टिव ब्लैक और ऑलिव ग्रीन के साथ लाया गया है।

फीचर

वॉच में यूजर को कम्फर्टेबल फिट के लिए सिलिकॉन स्ट्रैप मिलता है। इस वॉच में यूजर को 10 कॉन्टेक्ट सेव करने का ऑप्शन मिलता है।

स्मार्टवॉच में हैंड- फ्री कम्युनिकेशन के लिए बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफॉन मिलता है। इसके अलावा, यूजर को 100 से ज्यादा क्लाउड वॉच फेस और 20 से ज्यादा एक्टिव स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।

हेल्थ फीचर

वॉच के हेल्थ फीचर की बात करें तो इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 ट्रैकिंग, डेली एक्टिविटी ट्रैकिंग और स्लीप मॉनिटर की सुविधा मिलती है। वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है, जो डिवाइस को डस्ट और स्वैट रेजिस्टेंट भी बनाती है। बैटरी की बात करें तो वॉच में 410mAh की बैटरी मिलती है। यूजर को डिवाइस में 7 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा, यह वॉच एक साल की वारंटी के साथ आती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker