अननोन नंबर से बार-बार कॉल आना करता है परेशान, iPhone-iPad और Mac के लिए ये है उपाय

नई दिल्ली, अनजान नंबर से बेफिजूल की कॉल आना हर यूजर को परेशान करता है। इसमें समय की भी बर्बादी होती है। परेशानी तब खड़ी होती है जब ऐसे ही अनजान नंबर से कॉल रिसीव करते हुए यूजर किसी फ्रॉड का शिकार बन जाता है।

यूजर से बैंक या किसी दूसरी संस्था के नाम पर उसकी जानकारियों को हासिल किया जाता है। यूजर को कॉलर के फ्रॉड होने की जानकारी भी नहीं लग पाती और सेकंडों में बैक अकाउंट खाली हो जाता है। एंड्रॉइड यूजर्स को कंपनी की ओर से अनजान नंबरों को ब्लॉक करने का ऑप्शन मिलता है।

इसी तरह, एपल अपने यूजर्स को बिल्ट-इन फेसटाइम सर्विस उपलब्ध करवाता है। यह सुविधा अनजान नंबरों को ब्लॉक करने में काम आती है।

यूजर को फेसटाइम कॉल्स आईफोन, आईपैड और मैक पर ब्लॉक करने का विकल्प मिलता है। आइए जानते हैं स्पैम और अनजान नंबर को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं-

iPhone और iPad पर ऐसे करें अनजान नंबर ब्लॉक

  • सबसे पहले iPhone और iPad में फेसटाइम ऐप ओपन करना होगा।
  • इसके बाद फेसटाइम कॉल हिस्ट्री पर जाना होगा।
  • यहां जिस नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसके नाम के आगे Info बटन पर क्लिक करना होगा।
  • स्क्रॉल डाउन कर, Block this Caller ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • ब्लॉक कॉन्टेक्ट पर टैप करते ही नंबर ब्लॉक हो जाता है।

iPhone और iPad पर कॉन्टेक्ट से ऐसे करें नंबर को ब्लॉक

  • फेसटाइम कॉल को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले Settings ऐप पर क्लिक करना होगा।
  • स्क्रॉल डाउन करते हुए Blocked contacts के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • स्क्रीन के बॉटम में Add new ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिस कॉन्टेक्ट को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट कर ब्लॉक करना होगा।

Mac पर ऐसे ब्लॉक करें फेसटाइम कॉल

  • मैक पर सबसे पहले Application folder ओपन करना होगा।
  • यहां FaceTime app को ओपन करना होगा।
  • जिस कॉलर को ब्लॉक करना चाहते हैं उसका नाम सर्च करना होगा।
  • कॉन्टेक्ट पर राइट क्लिक कर ड्रॉप डाउन मेन्यू चेक करना होगा।
  • यहां Block this caller ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • ऐसा करते ही मैक पर फेसटाइम ऐप से कॉलर ब्लॉक हो जाता है।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker