प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड पर खुलासे के बाद सपोर्ट में उतरीं कंगना रनौत, करण जौहर पर लगाया बड़ा आरोप
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बॉलीवुड अचानक क्यों छोड़ दिया इस सवाल का जवाब कई सालों बाद दिया है. इस जवाब ने जहां एक ओर बॉलीवुड का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया है तो वहीं देसी गर्ल के दिल का हाल भी बता दिया है. प्रियंका ने अपने इस खुलासे में कहा है- ‘मुझे एक कोने में धकेल दिया गया था.’ प्रियंका चोपड़ा के इस खुलासे के बाद अब बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट में उतर आई हैं. कंगना ने प्रियंका का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
कंगना रनौत ने कही ये बात
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने प्रियंका चोपड़ा का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया- ‘प्रियंका चोपड़ा को लेकर सबका यही कहना है कि लोगों ने उनके खिलाफ गैंग बना लिया था. उन्हें ना केवल बुली किया गया बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से भी बाहर कर दिया गया था. इसी वजह से इस सेल्फ मेड लड़की को भारत छोड़ना पड़ा. ये बात हर कोई जानता है कि करण जौहर ने उन्हें बैन कर दिया था.’
प्रियंका में दिखा पंचिंग बैग
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अगले ट्वीट में लिखा- ‘मीडिया ने करण जौहर (Karan Johar) और प्रियंका चोपड़ा के बीच के तनाव को भरपूर लिखा. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रियंका की शाहरुख खान और मूवी माफिया के साथ दोस्ती थी. हमेशा कमजोर बाहरी लोगों की तलाश में रहते हैं. उन्होंने प्रियंका में पंचिंग बैग दिखा और उन्हें हर हद तक परेशान किया इसी वजह से उन्होंने भारत को छोड़ दिया.’
‘फैशन’ में साथ किया काम
प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत ने एक साथ ‘फैशन’ (Fashion Film) फिल्म में काम किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार राजकुमार राव के साथ ‘द व्हाइट टाइगर’ फिल्म में नजर आई थीं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.