यूपी में कोरोना 8 दिन में 209 नए कोरोना केस

  • एक्टिव केस की संख्या 184 पहुंची, 24 घंटे में मिले 37 नए मामले

लखनऊ, यूपी में तकरीबन 105 दिन बाद कोरोना का ग्राफ एक बार फिर बढ़ रहा है। पिछले 8 दिन में 209 नए कोरोना संक्रमित मिले है। शनिवार सुबह आई कोरोना कोरोना रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में 37 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा गौतमबुद्ध नगर और लखनऊ में संक्रमित मिले हैं। 8 दिन में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 74 से बढ़कर 184 तक पहुंच गई हैं। यानी 249ः तक की बढ़ोत्तरी हुई हैं। वही, मार्च महीने में पॉजिटिव आने वाले केस की संख्या भी 300 का आंकड़ा पार कर 307 हो गई हैं।

जबकि महीने के पहले 15 दिनों में यानी 15 मार्च तक यह संख्या पॉजिटिव आने वाले केस की संख्या 71 थी। प्रदेश के 38 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में प्रदेशभर में 44 नए पॉजिटिव केस मिले थे। सीएम योगी ने करीब एक सप्ताह पहले ही हाई लेवल बैठक में सतर्कता बरतने के साथ ही जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। 24 घंटे में कुल 37 हजार 543 सैंपल की जांच हुई हैं। इस दौरान प्रदेशभर के जिला अस्पतालों में 10 हजार 842 जांच हुई हैं। वही, मेडिकल कॉलेज में 10 हजार 991 सैंपल की जांच की गई। जबकि प्राइवेट लैब में 206 सैंपल की जांच की गई हैं। इस दौरान कानपुर नगर में 1272 और मैनपुरी में 2456 सैंपल की जांच हुई। वही, सहारनपुर में 1175 सैंपल की जांच हुई हैं।

डॉ. त्यागी कहती हैं कि अभी तक जो इनपुट हैं। उनके मुताबिक संक्रमितों को माइल्ड सिम्पटम्स यानी हल्के लक्षण ही हैं। अस्पताल में पूरी तैयारी हैं। यही कारण हैं कि हालत बिगड़ने से पहले ही अस्पतालों में भर्ती हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी अस्पताल आ रहे मरीजों में हल्के बुखार और खासी की शिकायत मिल रही है। उन्हें दवा देकर घर पर आराम करने की सलाह दी जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker