बीजापुर जिले के पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली हुई ढेर

छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और टोडका के बीच जंगलों में आज सुबह करीब साढ़े छह बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई। मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में 12 बोर की राइफल बरामद हुई है। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने यह जानकारी दी है।

जानकारी अनुसार इस मुठभेड़ में एक महिला माओवादी के मारे जाने की खबर है साथ ही हथियार के साथ शव भी बरामद हुआ है। मुठभेड़ स्थल पहाड़ी व जंगली क्षेत्र है। पुलिस जवानों द्वारा सर्चिंग की जा रही है।

इस घटना के संबंध में एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि कोरचोली के जंगल में मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में जवान अभी तक घटनास्थल से लौटे नहीं है। मुठभेड़ के आसपास जवानों द्वारा सर्चिंग की जा रही है। पुलिस पार्टी के लौटने के बाद विस्तृत जानकारी दी जा सकती है।

नहीं थम रहा नक्सली उत्पात

पिछले तीन दिनों से नक्सली लगातर बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में उत्पात मचा रहे हैं। सोमवार को कांकेर के कोयलीबेड़ा में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी 10 गाड़ियों में आग लगा दी। कोयलीबेड़ा में कुछ दिनों पहले ही बीएसएफ कैंप बनाया गया है। इस कैंप के खुलने से नक्सली बौखलाए हुए हैं।

नक्सलियों ने कैंप से कुछ ही दूरी पर आगजनी कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। सोमवार को ही नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में भी दहशत फैलाने के लिए मोबाइल टावर के सोलर पैनल में आग लगा दी। नक्सलियों ने यहां फायरिंग भी की, हालांकि इस फायरिंग से किसी को नुकसान नहीं हुआ।

रविवार को भी नक्सलियों ने नारायणपुर ओरछा मार्ग पर बैनर लगाया था। नक्सलियों की नेलनार एरिया कमेटी ने इस बैनर पोस्टर में जल जंगल जमीन और वन्य संसाधन बचाने का जिक्र किया था। नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के झोरी राजपुर के पास रोड में पेड़ गिराकर और पत्थर डालकर रोड भी जाम किया. नक्सलियों की इस करतूत की वजह से राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker