अर्जुन कपूर के साथ मलाइका अरोड़ा मना रही हैं प्री-हनीमून, शादी के सवाल पर दिया ये जवाब
अपने से 12 साल छोटे एक्टर को मलाइका अरोड़ डेट कर रही हैं. ये दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिबाते हुए मिल जाते हैं. लेकिन शादी के सवाल पर दोनों ही चुप्पी साध लेते हैं. वहीं हाल ही में जब अर्जुन कपूर से शादी को लेकर मलाइका अरोड़ा से इंटरव्यू में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया कि वो सुर्खियों में छा गया. मलाइका ने इस इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर संग अपनी फ्यूचर प्लानिंग डिस्कस की.
उम्र के अंतर पर मलाइका का जवाब
मलाइका और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के बीच उम्र का फासला काफी ज्यादा है. मलाइका 49 साल की हैं जबकि अर्जुन कपूर 37 साल की है. यानी कि एक्ट्रेस अर्जुन से उम्र में 12 साल बड़ी हैं. अर्जुन कूपर से जब उम्र के अंतर को लेकर मलाइका से पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि प्यार उम्र नहीं देखता. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने शादी को लेकर कहा कि अभी हम लोग प्री-हनीमून फेज को एन्जॉय कर रहे हैं.
कब करेंगी शादी?
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) संग शादी के सवाल पर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने कहा- ‘हम दोनों मैच्योर लेवल पर हैं. एक साथ अपना भविष्य देखते हैं. ये दोनों तरफ से है. मुझे लगता है कि हमें सभी कॉर्ड्स नहीं खोलने चाहिए. जिंदगी से प्यार करते हैं. हमें देखना होगा कि आगे तक इसे कैसे लेकर जाएं. हम हंसते हैं और खूब मजाक करते हैं. लेकिन अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं. आपको अपने रिश्ते में पॉजिटिव और सिक्योर फील करना होगा. मैं बहुत खुश और पॉजिटिव हूं.’
अर्जुन देते हैं श्योरिटी
इसके साथ ही मलाइका अरोड़ा ने कहा- ‘अर्जुन मुझे आत्मविश्वास और श्योरिटी देते हैं. ये दोनों तरफ से है. मुझे ऐसा लगता है कि हमें सभी कॉर्ड्स नहीं खोलने चाहिए. हम अभी भी अपनी जिंदगी से प्यार करते हैं. रोजाना एक दूसरे के साथ रोमांस करते हैं. मैं हमेशा कहती हूं कि मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा होना चाहती हूं. मुझे पता है कि वो मेरे हैं.’