महीनों तक आलमारी में पड़ी रही महिला की लाश, पुलिस बेटी को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
एक 53 साल की महिला का शव बोरे में भरा हुआ पाया गया है। महिला के शव को बोरे में भऱने के बाद कमरे में बनी आलमारी में रखा गया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह शव पिछले कई महीनों से रखा हुआ था। मुंबई के लालबाग इलाके में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस ने महिला की 21 की साल की बेटी को पूछताछ के लिए बुलाया है। मृत महिला के भाई और उसके भतीजे ने मंगलवार को कालाचौकी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
डीसीपी प्रवीण मुंडे ने बताया कि महिला के घर के पहली मंजिल के अपार्टमेंट की जब तलाशी ली गई तो उसका सड़ा-गला शव प्लास्टिक बैग में भरा मिला। पुलिस ने फिलहाल महिला की 21 साल बेटी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। बीते कुछ महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब हत्या का शिकार हुए लोगों के शव उनके ही घर से कई दिनों के बाद पाए गए।