खुदरा के बाद थोक महंगाई में बड़ी राहत, इतने महीने का टूटा र‍िकॉर्ड

महंगाई के मोर्चे पर देशवास‍ियों को राहत देने वाली खबर आ रही है. थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित महंगाई दर फरवरी 2023 में घटकर 3.85 प्रतिशत पर आ गई. मुख्य रूप से विनिर्मित वस्तुओं, ईंधन और ऊर्जा के दामों में कमी के चलते यह गिरावट हुई. मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. फरवरी 2023 लगातार नौंवा महीना है जब थोक मुद्रास्फीति में गिरावट दर्ज की गई है. डब्ल्यूपीआई (WPI) बेस्‍ड महंगाई जनवरी 2023 में 4.73 प्रतिशत और फरवरी 2022 में 13.43 प्रतिशत थी.

थोक महंगाई दर 25 महीने में सबसे कम

थोक महंगाई दर का आंकड़ा 3.85 प्रतिशत प‍िछले 25 महीने में सबसे कम है. खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति फरवरी में बढ़कर 3.81 प्रतिशत हो गई, जो जनवरी में 2.38 प्रतिशत थी. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि फरवरी 2023 में मुद्रास्फीति की दर में कमी की मुख्य वजह कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के दामों में गिरावट, गैर-खाद्य वस्तुओं, खाद्य वस्तुओं, खनिजों, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक एवं ऑप्टिकल उत्पादों, रसायन एवं रासायनिक उत्पादों, इलेक्ट्रिकल उपकरण एवं मोटर वाहन, ट्रेलर एवं सेमी ट्रेलर के दामों में कमी आना है.

सब्जियां 21.53 प्रतिशत सस्ती हुईं

दालों की महंगाई दर 2.59 प्रतिशत रही जबकि सब्जियां 21.53 प्रतिशत सस्ती हुईं. तिलहन की मुद्रास्फीति फरवरी, 2023 में 7.38 प्रतिशत घटी. ईंधन और बिजली क्षेत्र में महंगाई जनवरी के 15.15 प्रतिशत से कम होकर फरवरी, 2023 में 14.82 प्रतिशत रह गई. विनिर्मित उत्पादों में यह 1.94 प्रतिशत रही जबकि जनवरी में यह 2.99 प्रतिशत थी.

इससे पहले खुदरा मुद्रास्फीति में भी कमी दर्ज की गई थी. इसके आंकड़े सोमवार को जारी हुए थे. खाने का सामान एवं ईंधन की कीमतों में नरमी के बीच खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में मामूली घटकर 6.44 प्रतिशत पर रही. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में 6.52 प्रतिशत थी.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker