‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने 5वें दिन की जबरदस्त कमाई, अब 100 करोड़ से है बस इतने कदम दूर
बॉलीवुड एक्ट्रर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं। पहले दिन जहां फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, पांचवें फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। नतीजतन, फिल्म ने इन पांच दिनों में अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को तकरीबन 70 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था।
पांचवें दिन की सबसे ज्यादा कमाई
लव रंजन की इस फिल्म ने रविवार के दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पांचवें दिन 17.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही, फिल्म की कुल कलेक्शन 70.66 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है। ट्रेड एनालिस्ट की मानें ताे यह फिल्म इस हफ्ते 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मार लेगी।
पांच दिन में हुआ इतना कलेक्शन
- पहले दिन- 15.73 करोड़ रुपये
- दूसरे दिन- 10.34 करोड़ रुपये
- तीसरे दिन- 10.52 करोड़ रुपये
- चौथे दिन- 16.57 करोड़ रुपये
- पांचवे दिन- 17.50 करोड़ रुपये
- कुल – 70.66 करोड़ रुपये