जूनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों पर नौकरी पाने के लिए जल्द करें आवेदन

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (Broadcast Engineering Consultants India Limited, BECIL) ने जूनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 73 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये पद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), गुवाहाटी, असम के लिए निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट www.becil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 21 मार्च 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

वैकेंसी डिटेल्स

एलडीसी/डीईओ/जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट, लैब टेक्नीशियन, मेडिकल सोशल वर्कर, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, स्पीच थैरेपिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर, Anaesthesia टेक्नीशियन, टेक्निकल असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर सिविल, असिस्टेंट स्टोर ऑफिसर, यूडीसी/ सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट 07, ड्राइवर 01, मेडिकल ऑफिसर 01।

How To Download: BECIL Recruitment 2023 Job Notification: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड भर्ती नोटिफिकेशन ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले उम्मीदवारों को ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) की आधिकारिक वेबसाइट https: //www.becil.com पर जाएं। अब होम पेज पर अनाउंसमेंट सेक्शन में जाएं।अब होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गुवाहाटी, असम में तैनाती के लिए आउटसोर्स आधार पर भर्ती / पैनल के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।’ अब आपको एक नई विंडो में भर्ती 2023 नौकरी अधिसूचना की पीडीएफ मिलेगी। इसके बाद नौकरी अधिसूचना डाउनलोड करें और इसे अपने भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

BECIL भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर आवेदन करें, क्योंकि अगर फॉर्म में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker