यूपी: दोस्तों के साथ होली खेलने गए युवक को बदमाशों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
दोस्तों के साथ होली खेलने आये युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थिति तनावपूर्ण होने पर फोर्स तैनात कर दिया गया। हत्या किस कारण की गई यह स्पष्ट नही हो पा रहा है।
कांट थाना क्षेत्र के के मदरोली ग्राम पंचायत के पट्टी जुझार गांव निवासी मनोहर लाल का 18 वर्षीय बेटा जगतपाल चौक कोतवाली क्षेत्र के नवादा इंदेपुर गांव निवासी चाचा के घर आये थे। यहां से जगतपाल को उनके कुछ दोस्त होली खेलने के लिए अपने साथ ले गए थे।
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के रौसर कोठी गांव के पास जगपाल की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। पुलिस जगपाल को लेकर राजकीय मेडिकल कालेज लेकर पहुंची जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी जब जगतपाल के स्वजन को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही हैं। जल्द आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।