तमिलनाडु में भाजपा को लगा बड़ा झटका, IT विंग के 13 पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा
तमिलनाडु में भाजपा को करारा झटका लगा है। चेन्नई पश्चिम में भाजपा आईटी विंग के 13 पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी है। बीजेपी आईटी विंग के जिलाध्यक्ष अनबरासन कहते हैं, ‘मैंने सालों तक बीजेपी के लिए काम किया है। लोग जानते हैं कि मैंने कभी किसी पद की उम्मीद नहीं की। पिछले कुछ दिनों से पार्टी में असामान्य स्थिति को देखते हुए मैंने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया है।’
बयान पर 10 आईटी विंग के जिला सचिवों और 2 आईटी विंग के जिला उप सचिवों के हस्ताक्षर हैं।