मेघालय भाजपा प्रमुख ने TMC और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कही ये बात
मेघालय भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने सोमवार को टीएमसी और कांग्रेस पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इन दोनों पार्टियों ने भाजपा को ईसाई विरोधी पार्टी के रूप में प्रोपोगेंडा बनाकर प्रचार किया है।
भाजपा को प्रचार के दौरान बताया ईसाई विरोधी
मेघालय विधानसभा चुनाव में दो सीटें जीतने के बाद भी पार्टी राज्य में सरकार बनाने में कामयाब रही है। बीजेपी ने राज्य की सबसे बड़ी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के साथ गठबंधन कर अपनी सरकार बनाई है। बीजेपी ने कहा, “कांग्रेस और टीएमसी ने इनकी पार्टी को ईसाई विरोधी बताकर प्रचार किया और कहा था कि यदि राज्य में बीजेपी सरकार आएगी तो वह बीफ पर प्रतिबंध लगा देगी।
‘कांग्रेस शासित राज्यों में होती हैं ईसाई विरोधी घटनाएं’
मेघालय भाजपा अध्यक्ष मावरी ने कहा कि पीएम नोदी के नेतृत्व में कोई भी ईसाई विरोधी घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा, पीएम मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के नौ साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन ईसीई विरोधी कोई घटना नहीं हुई है। यदि ऐसी कोई भी घटना होती है, तो वो केवल कांग्रेस शासित राज्यों में होती है।
59 सीटों पर आयोजित हुआ था चुनाव
मेघायल में 59 सीटों के लिए विधानसभआ चुनाव हुए थे, जिसमें एनपीपी ने 26 सीटें जीतकर अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को हैरान कर दिया था। वहीं, दूसरे नंबर पर यूडीपी को कुल 11 सीटें प्राप्त हुई थीं। वहीं, कांग्रेस और टीएमसी को पांच-पांच सीटेम प्राप्त हुई थी।
भाजपा प्रमुख ने किया दावा
एनपीपी प्रमुख संगमा ने शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान को अपने मुख्यमंत्री पद का इस्तीफा सौंप दिया है और राज्य में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। अर्नेस्ट मावरी ने यह भी दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मेघालय की दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा और एनपीपी गठबंधन जीतेंगे।