युवती ने गोमती नदी में लगाई छलांग, राहगीरों के शोर मचाने पर गोताखोरों ने बचाई जान
लखनऊ, राजधानी लखनऊ में रिवर फ्रंट घूमने आई युवती ने शनिवार दोपहर अचानक गोमती नदी में छलांग लगा दी। यह देखते ही वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसे सुनकर वहां मौजूद गोताखोरों ने उसको बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। जिन्होंने कुछ ही देर में युवती को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने उसको प्राथमिक उपचार के लिए पास के सिविल अस्पताल ले गई। जहां युवती ने घटना को लेकर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
रिवर फ्रंट पर घूम रहे सीतापुर निवासी संतोष ने बताया कि एक युवती आई और कुछ देर तक इधर-उधर घूमती रही और अचानक चप्पल उतार कर नदी में कूद गई। शोर मचाने पर वहां मौजूद गोताखोर नदी में कूद गए। उन्होंने कुछ ही देर में युवती को पानी से निकाल कर नाव पर बैठाकर बाहर लाए। गोमतीनगर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक युवती के छलांग लगाते ही गोताखोरों ने पानी से निकाल निकाल लिया। युवती ने अपना नाम दुर्गा बताया है। वह घटना के पीछे कारणों और परिवार के विषय में कुछ भी नहीं बोल रही है। युवती का प्राथमिक उपचार के साथ काउंसलिंग कराई जा रही है। परिजनों के विषय में जानकारी होने पर उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।