छत्तीसगढ़: वर्ष 2022-23 में भी 8 फीसदी की दर से बढ़ेगी GSDP, विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश
छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र जारी है। राज्य की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट शुक्रवार को विधानसभा में पेश की गई। जिसके मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23 में छत्तीसगढ़ के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में लगातार आठ प्रतिशत की वृद्धि रहने का अनुमान है। तो वहीं प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 33,898 रुपये तक पहुंच सकती है।
इस साल 2,89,08,241 प्रति व्यक्ति आय रहने की उम्मीद
राज्य के योजना, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी विभाग मंत्री अमरजीत भगत ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि अनुमानों के अनुसार स्थिर मूल्य (आधार वर्ष 2011-12) पर छत्तीसगढ़ की जीएसडीपी 8 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। साथ ही साल 2022-23 में प्रति व्यक्ति आय 2,89,08,241 लाख रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।
GSDP की वृद्धि में सबसे ज्यादा योगदान सेवा क्षेत्र का रहा
रिपोर्ट में कहा गया है कि जीएसडीपी में वृद्धि में सबसे बड़ा योगदान सेवा क्षेत्र का रहा है, जिसकी अनुमानित वृद्धि 9.21 प्रतिशत है, जो साल (2021-22) में 82,94,627 रही थी। तो वहीं इस वर्ष (2022-23) में यह 90,58,266 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।
पिछले साल की स्थिर कीमतों पर GSDP में 8.46 % की वृद्धि दर्ज
रिपोर्ट के अनुसार कृषि (कृषि, पशुधन, वानिकी और मत्स्य पालन) और औद्योगिक (खनन, निर्माण, विनिर्माण और बिजली, गैस और जल आपूर्ति) क्षेत्रों में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में वर्ष 2022-23 में क्रमशः 5.93 प्रतिशत और 7.83 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की स्थिर कीमतों पर जीएसडीपी में 8.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
बाजार मूल्य पर GSDP 4 कोरड़ 57,608 करोड़ रुपये होने की उम्मीद
आगामी अनुमान के अनुसार वर्ष 2022-23 में वर्तमान मूल्य (बाजार मूल्य) पर जीएसडीपी के बढ़कर 4,57,608 करोड़ रुपये हो जाने की संभावना है, जो वर्ष 2021-22 के लिए अनुमानित 4,06,416 करोड़ रुपये की तुलना में 12.60 प्रतिशत अधिक है।आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट में यह भी चिन्हित किया गया है कि वर्ष 2022-23 में प्रति व्यक्ति आय (वर्तमान मूल्यों पर प्रति व्यक्ति शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद) 1,33,898 रुपये तक पहुंच सकती है, जो पिछले वित्त वर्ष के 1,20,704 रुपये से 10.93 प्रतिशत अधिक है।