पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने सीएम नितीश कुमार को दी जन्मदिन की बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज 72वां जन्मदिन हैं। इस मौके पर देशभर के दिग्गज नेता सीएम को बधाई दे रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार के पुराने मित्र नरेंद्र मोदी ने भी इस खास दिन पर उन्हें बधाई दी।

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जन्मतिथि एक मार्च है। पीएम ने इस खास दिन पर ट्वीट कर लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।

jagran

लालू यादव ने छोटे भाई के दीर्घायु जीवन की कामना की

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी बेहद खास अंजाद में सीएम को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा कि हमारे पुराने मित्र छोटे भाई बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके सफल, स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूं।

jagran

बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मतिथि की बधाई देते हुए कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य में महिला सशक्तिकरण, जल-जीवन-रियाली समेत अन्य जन उपयोगी योजनाओं के लिए जाना जाता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि मुख्यमंत्री यशस्वी व दीर्घायु हों। 

अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम को जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं।

पप्पू यादव ने तमिलनाडु में बिहारियों के लिए सीएम से की अपील

वहीं, जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के माननीय मुखमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु, यशस्वी,स्वस्थ बनाए रखे। पप्पू यादव ने सीएम को अपने इस जन्मदिन को तमिलनाडु में हिंसा के शिकार बिहारी आवाम को समर्पित करने और उनके सम्मान से जीने के हक़ की रक्षा करने का संकल्प लेने का आग्रह किया।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नीतीन गडकरी, बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन समेत देशभर के बड़े नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker