आलिया भट्ट ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की लास्ट शूटिंग के लिए रवाना हुई कश्मीर

करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky And Rani Ki Prem Kahani) को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं।
वैसे तो इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल पूरी हो चुकी थी, लेकिन खबर थी कि इस फिल्म का एक स्पेशल सॉन्ग है जिसे आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी के बाद शूट किया जाएगा। अब लगता है कि फिल्म अपने आखिरी शेड्यूल को खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बुधवार को आलिया भट्ट इस गाने की शूटिंग के लिए रवाना हुई।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के आखिरी गाने की शूटिंग
बुधवार सुबह आलिया को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके साथ उनकी मां सोनी राजदान और बड़ी बहन शाहीन भट्ट भी नजर आई। कहा जा रहा है कि आलिया शूट के लिए कश्मीर रवाना हुई है। करण अपनी फिल्म के आखिरी गाने को कश्मीर की वादियों में शूट करेंगे।
कश्मीर में शूट होगा आखिरी गाना
आलिया भट्ट से पहले मंगलवार रात रणवीर सिंह कश्मीर के लिए रवाना हुए थे। हाल ही में, करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का एक फनी वीडियो शेयर किया था। वीडियो में फिल्म की पूरी टीम फ्लाइट में बैठी नजर आई थी।
सभी लोगों के चेहरे पर एक्साइटमेंट साफ देखने को मिली थी। इस क्लिप को शेयर करते हुए करण ने लिखा, ‘हमारी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग। एक फिल्म जिसे मैंने सात साल बाद डायरेक्ट किया है। एक गाने की शूटिंग जो मेरे अब तक के फेवरेट फिल्म मेकर के लिए एक श्रद्धांजलि है अब और नहीं कहूंगा बाकी सब ऑडियंस कहेगी।’
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज डेट
करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई 2023 को रिलीज होगी। ये फिल्म पहले 28 अप्रैल को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन बीते दिनों मेकर्स ने इसकी डेट में बदलाव किया।