नाले में उतराता मिला युवक का शव,परिजन बोले,नशे की हालत में नाले में गिरकर हुई मौत
उरई/जलौन, जालौन के उरई में गुरुवार रात एक युवक का गहरे नाले में शव मिला। नाले में शव को उतराते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकालते हुए शिनाख्त कर परिजनों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि युवक नाले के पास बैठक शराब पी रहा था। नशे की हालत में नाले में गिरा होगा और मौत हो गई होगी।
मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशन के माल गोदाम से निकले नाले का है। देर रात वहां से राहगीर गुजरे तो नाले में शव उतराता दिखा। लोगों ने सूचना पर पुलिस को बुला लिया। नाले में शव उतराते मिलने की सूचना पर उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर, मंडी चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने नाले से शव को बाहर निकाला, और उसकी शिनाख्त कराई। शव की शिनाख्त इंदिरा नगर के रहने वाले धर्मेंद्र (30) पुत्र खेमचंद के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों को इस बारे में सूचना दी, सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र शराब पीने का आदी था और वह प्रतिदिन शराब का सेवन करता था। वहीं इस मामले में उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर ने बताया कि जब आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की तो बताया गया कि धर्मेंद्र शाम के वक्त नाले के पास ही शराब पी रहा था, शराब पीते समय ही वह नाले में गिर गया हो, जिस कारण उसकी डूबने से मौत हुई हो। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सके।