मनरेगा घोटाला के आरोपियो को मुख्य विकास अधिकारी ने जारी की नोटिस
बाँदा, बदौसा मे तैनात रहे सचिव योगेश कुमार व ग्राम प्रधान रजनी तकनीकी सहायक कल्पनारायन व रोजगारसेवक हरीशँकर मिश्रा को नोटिस जारी की गयी। आपको बताते चले कि 2019-20 दो नालो के निर्माण कार्य का पैसा निकालकर ये चारो बँदरबाट कर लिये थे धरातल पर काम नही हुआ था मामला तब उजागर हुआ जब सोशल आडिट की टीम मौके पर गयी तथा इनको दोषी पाया आज उसी क्रम मे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिनाँक 24-2-23 को समस्त पत्रावलियो के साथ इन चारो को सुबह दस बजे उपस्थित होने का आदेश निर्गत किया गया है।